Politics

Ghatshila By-election 2025 : 17 अभ्यर्थियों ने दाखिल किया नामांकन, भाजपा और झामुमो सहित कई दलों के उम्मीदवार मैदान में

न्यूज़ लहर संवाददाता

जमशेदपुर: घाटशिला विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में राजनीतिक गतिविधियां तेजी से बढ़ रही हैं। मंगलवार को नामांकन की अंतिम तिथि समाप्त हो गई, और अब तक कुल 17 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। इन नामांकनों में राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय दलों के उम्मीदवारों के साथ-साथ कई निर्दलीय प्रत्याशी भी अपनी किस्‍मत आजमा रहे हैं।

प्रमुख दलों के उम्मीदवार

* भाजपा: बाबूलाल सोरेन
* झामुमो: सोमेश चंद्र सोरेन
* पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) : पार्वती हांसदा
* भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी): पंचानन सोरेन
* आपकी विकास पार्टी: दुखीराम मार्डी

निर्दलीय प्रत्याशी:

* परमेश्वर टुडू
* श्रीलाल किस्कू
* मनसा राम हांसदा
* नारायण सिंह
* विकास हेम्ब्रम
* मालती टुडू
* बसंत कुमार तोपनो
* मनोज कुमार सिंह
* विक्रम किस्कु
* रामकृष्ण कांति माहली

अन्य दलों से:

* जेएलकेएम (झारखंड लोक कल्याण मोर्चा): रामदास मुर्मू
* राष्ट्रीय सनातन पार्टी: मंगल मुर्मू

घाटशिला विधानसभा सीट अजजा (अनुसूचित जनजाति) के लिए आरक्षित है, और नामांकन पत्रों की जांच निर्धारित तिथि पर की जाएगी। नाम वापसी की अंतिम तिथि के बाद ही प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी होगी।

प्रशासनिक तैयारियां और सुरक्षा

नामांकन प्रक्रिया पूरी तरह से शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखी थी और उम्मीदवार अपने समर्थकों के साथ नामांकन केंद्र पहुंचे। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात था।

 

Related Posts