Regional

जमशेदपुर में दर्दनाक सड़क दुर्घटना: जुगसलाई में सड़क दुर्घटना में महिला की मौत, पति ने की निष्पक्ष जांच की मांग की

न्यूज़ लहर संवाददाता

जमशेदपुर : जमशेदपुर के जुगसलाई थाना क्षेत्र में 16 अक्टूबर 2025 को एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई थी, जिसमें वंदना देवी नामक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतका के पति रिंकु शर्मा ने इस मामले में निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

घटना के अनुसार, वंदना देवी 16 अक्टूबर की शाम विष्टुपुर जा रही थीं। बताया गया कि टेम्पो संख्या JH05 DJ 2053 जुगसलाई थाना पार करने के बाद अचानक ब्रेक लगाने से पीछे चल रही कार (JH05 CN 2360) ने टक्कर मार दी, और उसके बाद एक बस (JH05 GE 8841) ने भी पीछे से धक्का मारा। इस सिलसिलेवार टक्कर में वंदना देवी टेम्पो से बाहर गिर गईं, जिन्हें गंभीर हालत में पहले स्थानीय अस्पताल और बाद में रिम्स रांची भेजा गया, जहां 18 अक्टूबर को उनकी मृत्यु हो गई।

मृतका के पति रिंकु शर्मा का आरोप है कि 17 अक्टूबर को जब उन्होंने जुगसलाई थाना प्रभारी को आवेदन दिया, तो थाना प्रभारी ने उनका आवेदन अस्वीकार कर अपने अनुसार रिपोर्ट तैयार कर केवल टेम्पो चालक को दोषी ठहराया और उसी रिपोर्ट के आधार पर FIR दर्ज की गई।
रिंकु शर्मा ने पुलिस अधीक्षक (एसपी), पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर से अनुरोध किया है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए ताकि सभी दोषियों के खिलाफ कार्रवाई हो और परिवार को उचित न्याय एवं मुआवजा मिले।

 

 

Related Posts