Regional

गुवा स्टेशन कॉलोनी में मां काली की भव्य पूजा में दीपों की रौशनी से झिलमिलाया इलाका

न्यूज़ लहर संवाददाता

गुवा : दीपावली के शुभ अवसर पर गुवा क्षेत्र में मां काली की पूजा बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ संपन्न हुई। सोमवार की रात 12 बजे तक पूजा-अर्चना का सिलसिला चलता रहा, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लेकर माता से सुख, शांति और समृद्धि की कामना की।

गुवा स्टेशन कॉलोनी में मां काली की भव्य प्रतिमा स्थापित कर पूरे विधि-विधान से पूजा की गई। महिलाओं ने उपवास रखकर अपने परिवार की मंगलकामना की। पूजा स्थल पर लगभग तीन हजार से अधिक श्रद्धालु उपस्थित रहे। पूजा उपरांत पारंपरिक रूप से बकरे की बलि दी गई।

पूरे क्षेत्र में दीपों और रोशनी की चमक से भक्तिमय वातावरण बन गया। दीपावली पर्व पर बच्चों ने आतिशबाजी कर खुशियां मनाईं, वहीं घरों और मंदिरों को दीपों से सजाया गया। गुवा प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए और जुआ जैसी गतिविधियों पर रोक के लिए विशेष निगरानी रखी गई।

मंगलवार को स्टेशन कॉलोनी स्थित काली मंदिर परिसर में भोग वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। स्थानीय मान्यता है कि मां काली से श्रद्धापूर्वक मांगी गई मन्नत अवश्य पूरी होती है।

दूसरी ओर, हिरजी हाटिंग स्थित श्रमिक कॉलोनी में भी माता काली की पूजा में भारी उत्साह देखा गया। सेल श्रमिक और समाजसेवी सोमा कुम्हार, चांदमनी देवी, कपिलेश्वर दोंगा, हेमराज सोनार, अशोक कुमार महतो, दिलीप कुमार महतो, अभि कुम्हार, सुभि कुम्हार, शंभू कुम्हार, रजनी पिंगुवा, नेलानी टोप्पो, पदमा मिश्रा, सिलमनी जोजो, देम्यांती दास, मुक्ति दास आदि ने सामूहिक रूप से माता की पूजा की, जो शाम 5 बजे से लेकर सुबह 4 बजे तक चली।

इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुरेन का विशेष योगदान रहा। उन्होंने कहा — “माता की भक्ति में ही शक्ति है। समाज के हर वर्ग के लोगों को एकजुट होकर माता काली की पूजा करनी चाहिए। माता काली हर प्रकार की बाधाओं और दुखों को दूर कर जीवन को कल्याणकारी बनाती हैं।”

Related Posts