आरपीएफ रांची ने टिकट कालाबाजारी करने वाले युवक को रंगे हाथों पकड़ा, रेलवे अधिनियम की धारा 143 के तहत कार्रवाई

न्यूज़ लहर संवाददाता
जमशेदपुर : कमांडेंट पवन कुमार के निर्देश पर रेलवे सुरक्षा बल (RPF) लगातार टिकट कालाबाजारी पर नकेल कसने में जुटी है। इसी क्रम में 20 अक्टूबर 2025 को गुप्त सूचना के आधार पर निरीक्षक अश्विनी कुमार के नेतृत्व में आरक्षण केंद्र में ऑपरेशन “उपलब्ध” चलाया गया।
छापेमारी के दौरान हिरालाल राम नामक व्यक्ति (आयु 26 वर्ष), निवासी लातेहार, वर्तमान पता किशोरगंज, रांची, को संदिग्ध गतिविधियों में पकड़ा गया। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह पिछले एक वर्ष से अपने निजी आईडी से ई-टिकट बुक कर यात्रियों को 100-200 रुपये अतिरिक्त लेकर बेचता था।
आरपीएफ ने आरोपी के मोबाइल फोन से ₹3800 मूल्य के ई-टिकट बरामद किए। जांच में पाया गया कि आरोपी के पास टिकट बुकिंग की कोई वैध अनुमति या IRCTC एजेंसी प्रमाणपत्र नहीं था।
आरपीएफ ने सभी टिकट और मोबाइल जब्त कर आरोपी को रेलवे अधिनियम की धारा 143 के तहत गिरफ्तार किया। मामले की प्राथमिकी 20 अक्टूबर को दर्ज की गई और आरोपी को रेलवे मजिस्ट्रेट रांची के न्यायालय में पेश किया गया।
यह कार्रवाई आरपीएफ की सतर्कता और आम यात्रियों को राहत देने की दिशा में एक अहम कदम साबित हुई है।
—