Crime

कलियुगी पिता की हैवानियत: अवैध संबंध का विरोध किया तो पत्नी को पीटा, बचाने आए बेटों को भुजाली से काट डाला

न्यूज़ लहर संवाददाता

चांडिल : झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले से रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक खौफनाक वारदात सामने आई है। यहां नीमडीह थाना क्षेत्र के फाड़ेंगा गाँव में एक पिता ने ही अपने दो सगे बेटों को मौत के घाट उतारने की कोशिश की।

बताते हैं कि हिकिम महतो नाम के इस शख्स का अपनी पत्नी के होते हुए भी किसी दूसरी महिला से अवैध संबंध था। इस बात को लेकर घर में आए दिन कलह होती रहती थी। मंगलवार को यह विवाद इतना बढ़ गया कि हिकिम अपनी पत्नी के साथ बेरहमी से मारपीट करने लगा।

 

घर में हो रहे इस जुल्म को देखकर उसके 22 वर्षीय बेटे राहुल महतो और 18 वर्षीय बेटे रोहित महतो अपनी माँ को बचाने के लिए बीच में आ गए। बेटों का अपनी माँ का पक्ष लेना पिता को इतना नागवार गुजरा कि वह हैवान बन बैठा। गुस्से में अंधे हिकिम ने घर में रखी भुजाली (एक तेज धारदार हथियार) उठाई और अपने दोनों बेटों पर जानलेवा हमला कर दिया।

इस क्रूर हमले में दोनों बेटे गंभीर रूप से घायल होकर लहूलुहान गिर पड़े। उन्हें फौरन जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी हालत बेहद नाजुक थी। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टरों ने दोनों को बेहतर इलाज के लिए रांची के रिम्स (RIMS) रेफर कर दिया है। परिजनों के अनुसार, दोनों की हालत चिंताजनक बनी हुई है। वहीं, नीमडीह पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

 

Related Posts