जमशेदपुर में 9 साल की बच्ची के साथ जेल के वार्डेन ने की अमानवीय हरकत, जेल कर्मी गिरफ्तार, इलाके में आक्रोश

न्यूज़ लहर संवाददाता
जमशेदपुर : झारखंड के जमशेदपुर स्थित सीतारामडेरा थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक नौ साल की मासूम बच्ची के साथ अमानवीय व्यवहार किया गया। आरोपी संजय कुमार सिंह (उम्र 55 वर्ष), जो कि घाघीडीह जेल में कक्षपाल (वार्डन) के पद पर कार्यरत है, पर गंभीर आरोप लगे हैं।
बताया जा रहा है कि आरोपी ने बच्ची को बहला-फुसलाकर तीन मंजिला इमारत की छत पर ले जाकर अशोभनीय हरकत की। बच्ची के परिजनों को शाम के समय कुछ असामान्य गतिविधियों का संदेह हुआ, जिसके बाद उन्होंने आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की।
सीसीटीवी फुटेज में भालूबासा चौक के पास एक दुकान से आरोपी को बच्ची के साथ जाते हुए देखा गया। इसके बाद बच्ची के परिजन और मोहल्ले के लोग एकजुट होकर आरोपी के फ्लैट पहुंचे और उसे पकड़ लिया।
गुस्साई भीड़ ने आरोपी की पिटाई कर दी। बीच-बचाव करने आई उसकी पत्नी को भी लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में करने की कोशिश की, लेकिन भीड़ ने पुलिस वाहन पर पथराव कर दिया। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने आरोपी और उसकी पत्नी को भीड़ से बचाकर थाने पहुंचाया।
घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है। बच्ची के परिजन पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट** होकर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के आवास पहुंचे। इसके बाद सिटी एसपी कुमार शिवाशीष और डीएसपी भोला प्रसाद सिंह ने थाने पहुंचकर मामले की गंभीरता से जांच के आदेश दिए।
पुलिस ने बच्ची के परिजनों की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी कर ली है। बच्ची की मेडिकल जांच एमजीएम अस्पताल में बुधवार को कराई जाएगी और उसका न्यायालय में बयान भी दर्ज कराया जाएगा।