Regional

आदित्यपुर में बना “कन्ज्यूरिंग पार्ट 3” थीम पर आधारित अनोखा काली पूजा पंडाल, श्रद्धालु हो रहे मंत्रमुग्ध

 

न्यूज़ लहर संवाददाता
जमशेदपुर : झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिला अंतर्गत आदित्यपुर के हरिओम नगर में मां अंबे यूथ स्पोर्टिंग क्लब द्वारा आयोजित काली पूजा इस बार कुछ खास अंदाज़ में मनाई जा रही है। “कन्ज्यूरिंग पार्ट 3” थीम पर आधारित इस भव्य पूजा पंडाल ने श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर लिया है।

ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र से विधायक पद के प्रत्याशी हरेलाल महतो भी इस अनोखे पूजा पंडाल का दर्शन करने पहुंचे। उन्होंने मां काली का आशीर्वाद लिया और भोग भी ग्रहण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि “यह पंडाल इस बार की सबसे खास थीम में से एक है, जो लोगों को एक अलग ही अनुभूति दे रहा है।”

पंडाल की खासियत इसकी डरावनी सजावट, आकर्षक लाइटिंग और भूत-प्रेत की आकृतियां हैं, जो इसे फिल्मी अनुभव जैसा बना रही हैं। इस पंडाल को बंगाल, बोकारो और आदित्यपुर के कारीगरों ने मिलकर तैयार किया है, जबकि मां काली की अत्यंत मनमोहक प्रतिमा आदित्यपुर के प्रसिद्ध मूर्तिकार द्वारा बनाई गई है।

श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए वालंटियर्स की टीम को तैनात किया गया है और पूरे परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं ताकि सुरक्षा व्यवस्था बनी रहे। क्लब के अध्यक्ष सानू सिंह ने बताया कि इस थीम पर आधारित पूजा पंडाल को भव्य बनाने के लिए कमेटी के सभी सदस्यों ने दिन-रात मेहनत की है।

 

हर दिन यहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं और पूजा के साथ-साथ अनूठे थीम का आनंद भी उठा रहे हैं।

 

Related Posts