जमशेदपुर के न्यू बारीडीह में खड़ी कार में लगी भीषण आग, पूरी तरह जलकर खाक, इलाके में मचा हड़कंप

न्यूज़ लहर संवाददाता
जमशेदपुर : झारखंड के जमशेदपुर शहर के सिदगोड़ा थाना क्षेत्र स्थित न्यू बारीडीह इलाके में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक घर के बाहर खड़ी कार में अचानक आग लग गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार से अचानक धुआं निकलने लगा और फिर देखते ही देखते कार धू-धूकर जलने लगी।
स्थानीय लोगों ने स्थिति की गंभीरता को समझते हुए तुरंत फायर ब्रिगेड और सिदगोड़ा थाना पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में दमकल की गाड़ियां और पुलिस टीम मौके पर पहुंचीं। फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी।
घटना के समय आसपास के लोग घरों से बाहर निकल आए और घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई। हालांकि, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि आग किस वजह से लगी।
इस घटना ने इलाके में दहशत का माहौल बना दिया है। पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है, जिसमें तकनीकी खराबी या किसी साजिश की आशंका भी खंगाली जा रही है।
—