गंधक रोड पर काली पूजा कमेटी द्वारा भव्य भोग वितरण, शामिल हुए कांग्रेस जिला अध्यक्ष

न्यूज़ लहर संवाददाता
जमशेदपुर (झारखंड) : गंधक रोड काली पूजा कमेटी द्वारा बुधवार को एक भव्य भोग वितरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया और प्रसाद ग्रहण किया। आयोजन स्थल पर श्रद्धालुओं की लंबी कतारें सुबह से ही देखने को मिलीं।
इस विशेष अवसर पर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष परविंदर सिंह भाटिया भी मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि गंधक रोड काली पूजा कमेटी बीते 52 वर्षों से लगातार इस परंपरा को निभा रही है और हर वर्ष की तरह इस बार भी कार्यक्रम को पूरे श्रद्धा और उत्साह के साथ आयोजित किया गया।
श्री भाटिया ने आगे जानकारी दी कि बुधवार की शाम को मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम भी धूमधाम से किया जाएगा। विसर्जन जुलूस को बेहद भव्य रूप में निकाला जाएगा, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे। जुलूस के अंत में निर्धारित घाट पर मूर्ति का धार्मिक रीति-रिवाजों के साथ विसर्जन किया जाएगा।
गंधक रोड की इस परंपरा ने पूरे जमशेदपुर शहर में एक अलग पहचान बना ली है और झारखंड में सांस्कृतिक आयोजनों की एक मिसाल पेश की है।
—