Regional

सेल गुवा सिविल विभाग की सेवाएं ठप्प, संजय बनर्जी को पुनः पदस्थापित करने की उठी मांग

न्यूज़ लहर संवाददाता

गुवा (पश्चिम सिंहभूम) :
इन दिनों स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) गुवा के टाउनशिप क्षेत्र में सिविल विभाग की सेवाएं पूरी तरह से ठप्प पड़ी हुई हैं। टाउनशिप में साफ-सफाई, मरम्मत कार्य और क्वार्टरों की देखभाल जैसे जरूरी कार्य बंद पड़े हैं, जिससे आम लोगों और कर्मचारियों में गहरी नाराजगी देखी जा रही है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि सिविल विभाग के निष्क्रिय हो जाने से टाउनशिप डेवलपमेंट पूरी तरह से रुक गया है। नागरिकों ने अव्यवस्था के इस माहौल को लेकर गहरी चिंता जताई है और सिविल इंजीनियर सह पूर्व महाप्रबंधक संजय बनर्जी को फिर से उसी विभाग में पदस्थापित करने की मांग की है।

सूत्रों के मुताबिक, संजय बनर्जी का स्थानांतरण प्रशासनिक स्तर पर उस समय कर दिया गया था, जब 23 वर्षीय कानू राम चांपिया की छत बनाने के दौरान मृत्यु हो गई थी। पहले यह आरोप लगा कि यह हादसा निर्माण कार्य में लापरवाही के चलते हुआ, परंतु मृतक के पिता ने गुवा थाना में दिए गए लिखित बयान में बताया कि उनके बेटे की मृत्यु चक्कर आने के कारण हुई, जिससे वह छत से गिर गया।

इसके बावजूद संजय बनर्जी को सेल एचआरडी विभाग में स्थानांतरित कर दिया गया, जिससे ग्रामीणों और कर्मचारियों में भारी असंतोष फैला। वर्तमान में सिविल विभाग का कार्य सेल के विद्युत विभाग के महाप्रबंधक द्वारा संभाला जा रहा है, लेकिन यह व्यवस्था लोगों को अस्वीकार्य है और इसे “अन्यायपूर्ण और अस्थायी” बताया जा रहा है।

लोगों ने बोकारो स्थित सेल बीएसएल के वरीय कार्यपालक निदेशक से अनुरोध किया है कि संजय बनर्जी जैसे अनुभवी एवं समर्पित अधिकारी को पुनः गुवा सिविल विभाग में तैनात किया जाए ताकि टाउनशिप विकास कार्य फिर से सुचारू रूप से शुरू हो सके।

 

Related Posts