झारखंड में श्रद्धा, आस्था और पवित्रता के साथ छठ पर्व की तैयारियां जोरों पर

न्यूज़ लहर संवाददाता
गुआ : गुआ बाजार के कुसुम छठ घाट और बड़ाजामदा क्षेत्र में छठ पर्व की तैयारियां पूरी श्रद्धा, आस्था और पवित्रता के साथ शुरू हो गई हैं। स्थानीय समाजसेवी और उद्योगपति संजू सारदा के नेतृत्व में घाटों का मुआयना कर साफ-सफाई, लाइट व्यवस्था और अन्य आवश्यक तैयारियां की गईं ताकि इस महापर्व को पूरे उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया जा सके।
बड़ाजामदा में दो प्रमुख छठ घाट हैं। एक बाजार के नाले में और दूसरा उड़ीसा सीमा के निकट कांडे नाले में। इन घाटों की सफाई और रखरखाव का जिम्मा संजू सारदा द्वारा बखूबी निभाया जा रहा है। घाटों के साथ-साथ रास्तों पर पानी का छिड़काव, पैदल चलने वाले व्रतियों के लिए कालीन बिछाना, महिलाओं के लिए कपड़े बदलने की सुविधा और नि:शुल्क टी स्टाल की व्यवस्था भी की गई है।
समाजसेवी संजू शारदा एवं संतोष प्रसाद उर्फ डेबरा ने आश्वासन दिया है कि इस बार भी छठ घाटों की सफाई, लाइट व्यवस्था और सड़कों की मरम्मत पूरी लगन से की जाएगी, जिससे व्रती सहजता से पूजा कर सकें।
यह पर्व कार्तिक मास के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं द्वारा 25 अक्टूबर को नहाय-खाय से शुरू होकर 27 अक्टूबर को संध्या अर्घ्य और 28 अक्टूबर को प्रातः अर्घ्य देकर संपन्न होगा। छठ पूजा सूर्य देव और उनकी बहन छठी मैया को समर्पित है और इसे संतान प्राप्ति व परिवार के उज्जवल भविष्य के लिए मनाया जाता है।