Regional

साकची के स्ट्रेट माइल रोड पर टाटा स्टील की QRT टीम ने अवैध क्वार्टर पर चलाया बुलडोजर

न्यूज़ लहर संवाददाता

जमशेदपुर : साकची के स्ट्रेट माइल रोड पर टाटा स्टील के क्वार्टर पर अवैध कब्जा हो गया था। टाटा स्टील के अधिकारियों ने अवैध कब्जा हटाने को कहा था। लेकिन मामला एसडीओ की कोर्ट में चला गया था। एसडीओ की कोर्ट के आदेश के बाद टाटा स्टील की कार्ट टीम ने गुरुवार को यह अवैध कब्जा हटा दिया है अवैध कब्जा हटाने के बाद टाटा स्टील ने की क्वार्टर पर की जमीन अपने कब्जे में ले ली है अवैध कब्जा हटाने के दौरान बुलडोजर की कार्रवाई की गई इस मौके पर जिला प्रशासन की तरफ से एक मजिस्ट्रेट भी तैनात किया गया था इसके अलावा भारी संख्या में पुलिस फोर्स भी लगाई गई थी।

Related Posts