सीतारामडेरा कुआं मैदान में धूमधाम से 33वां मां काली पूजा महोत्सव आकर्षक आतिशबाजी के साथ होगी देवी काली की विसर्जन

न्यूज़ लहर संवाददाता
जमशेदपुर। सीतारामडेरा कुआं मैदान के प्रांगण में “न्यू आजाद संग काली पूजा समिति” (स्थापना वर्ष 1993) के तत्वावधान में 33वां वार्षिक मां काली पूजा महोत्सव बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा हैं। समिति के अध्यक्ष संजय पाल, सचिव विजय शर्मा एवं अशोक नाग ने बताया कि इस वर्ष पूजा पंडाल का विशेष आकर्षण पश्चिम बंगाल के कांटाई जिले के कारीगरों द्वारा निर्मित “विक्टोरिया पैलेस, कोलकाता” की भव्य प्रतिकृति है। वहीं, मां काली के साथ-साथ मां दुर्गा स्वरूप, रामकृष्ण परमहंस, मां शारदा देवी एवं स्वामी विवेकानंद की प्रतिमाएं भी बंगाल से विशेष रूप से मंगाई गई हैं और विधिवत पूजन के लिए बेदी पर विराजमान की गई हैं। पूरे क्षेत्र में पूजा उत्सव का माहौल है। प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें स्थानीय कलाकार अपनी प्रस्तुति दे रहे हैं। भक्तजनों के बीच भोग-प्रसाद का वितरण भी किया जा रहा है। यह काली पूजा महोत्सव अक्टूबर माह तक जारी रहेगा। समापन 24 अक्टूबर 2025 को शाम 5 से 6 बजे तक आकर्षक आतिशबाजी के रंगारंग प्रदर्शन के साथ किया जाएगा। इसके बाद मां काली की प्रतिमा का विसर्जन ढांकी बाजे के साथ जुलूस रूप में स्वर्णरेखा नदी में किया जाएगा।