चार दिनों तक संयम और धार्मिक शुद्धता का पालन किया जाता है—शत्रुघ्न मिश्रा
न्यूज़ लहर संवाददाता
गुवा: गुआ ट्रक ऑनर एसोसिएशन एवंश्री साई इंटरप्राइजेज के अध्यक्ष शत्रुघ्न मिश्रा ने बताया कि छठ पूजा एकमात्र ऐसा अवसर है जहां उगते सूर्य के साथ डूबते सूर्य की भी पूजा की जाती है। हिंदू पंचांग के अनुसार, छठ पूजा कार्तिक मास की षष्ठी तिथि को मनाई जाती है। छठ पूजा, जिसे सूर्य षष्ठी भी कहा जाता है, एक स्नान पर्व है जिसके बाद चार दिनों तक संयम और धार्मिक शुद्धता का पालन किया जाता है












