Regional

झारखंड के गुवा, बड़ाजामदा और किरीबुरू में छठ घाटों की साफ-सफाई तेज, छठ पूजा को लेकर माहौल भक्तिमय सूर्य उपासना के महापर्व छठ को लेकर गुवा, बड़ाजामदा और किरीबुरू में युद्धस्तर पर तैयारियां, घाटों की सुंदरता बढ़ाने में जुटे लोग

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

गुवा : आस्था और श्रद्धा के महापर्व छठ पूजा को लेकर झारखंड के गुवा, बड़ाजामदा और किरीबुरू क्षेत्रों में तैयारियां जोरों पर हैं। सूर्य उपासना के इस पर्व के लिए घाटों की साफ-सफाई, रंग-रोगन और मरम्मत का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है।

सेल प्रबंधन द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्री-श्री लोकेश्वरनाथ धाम शिव मंदिर तालाब घाट की सफाई और सौंदर्यीकरण कराया जा रहा है। दर्जनों मजदूरों को लगाया गया है ताकि छठ व्रतियों को पूजा के दौरान किसी प्रकार की परेशानी न हो।

गुवा में आशीर्वाद इंटरप्राइजेज के महाप्रबंधक सह समाजसेवी गोविंद पाठक के सहयोग से भी घाट की सफाई की जा रही है। वहीं बड़ाजामदा बाजार छठ घाट की साफ-सफाई का जिम्मा उद्योगपति संजू शारदा और समाजसेवी संतोष प्रसाद उर्फ डेबरा ने उठाया है। उनके नेतृत्व में घाट की जलकुंभी और गंदगी की सफाई की जा रही है, जिससे स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल है।

इसके साथ ही नालदा छठ घाट को भी आकर्षक रूप में सजाया गया है।

इस अवसर पर उद्योगपति संजय कुमार शारदा ने कहा कि “छठ पूजा सूर्य देव की उपासना का पर्व है। ऐसी मान्यता है कि छठी माता प्रसन्न होकर जीवन की सभी बाधाओं को दूर करती हैं और परिवार में सुख-समृद्धि लाती हैं।”

स्थानीय लोगों ने बताया कि अब छठ व्रतियों को पूजा-अर्चना के दौरान किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी और श्रद्धालु स्वच्छ एवं पवित्र वातावरण में सूर्य देव की आराधना कर सकेंगे।

 

Related Posts