Crime

जमशेदपुर फायरिंग : जुगसलाई में गोलमुरी के दुकानदार पर अंधाधुंध फायरिंग, तीन गोलियां लगीं, इलाके में दहशत, पुलिस जांच में जुटी

 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

जमशेदपुर (Jharkhand):
शुक्रवार देर शाम जुगसलाई थाना क्षेत्र के मिल्लत नगर में हुई अंधाधुंध फायरिंग की घटना से पूरा इलाका दहशत में आ गया। अज्ञात अपराधियों ने गोलमुरी के चिकन दुकान चलाने वाले ज़ाफर अली पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। इस हमले में ज़ाफर को दो से तीन गोलियां लगीं और वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने घायल ज़ाफर अली को टीएमएच (टाटा मेन हॉस्पिटल) पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि ज़ाफर अपने साथी के साथ किसी निजी काम से मिल्लत नगर स्थित जुगसलाई फाटक के पास पहुंचा था। तभी पहले से घात लगाए बैठे हमलावरों ने उस पर फायरिंग शुरू कर दी और मौके से फरार हो गए।

गोलीबारी की आवाज सुनते ही इलाके में अफरा-तफरी और दहशत फैल गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही जुगसलाई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके।

फिलहाल फायरिंग के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस यह जांच कर रही है कि यह हमला पुरानी रंजिश का नतीजा है या फिर किसी आपराधिक गिरोह की साजिश।

इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में भय और तनाव का माहौल बना हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।

 

Related Posts