रेलवे ट्रैक पर युवक-युवती के मिले शव, पुलिस जांच में जुटी, झारखंड के धालभूमगढ़ में मचा हड़कंप
न्यूज़ लहर संवाददाता
जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले के धलभूमगढ़ प्रखंड के नूतनगढ़ श्मशान घाट के पास शुक्रवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। रेलवे लाइन के अंडरपास पुलिया के ऊपर से एक युवक और एक युवती के क्षत-विक्षत शव बरामद किए गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।
घटनास्थल की तलाशी के दौरान पुलिस को एक ड्राइविंग लाइसेंस और आधार कार्ड मिला, जिसके आधार पर मृतक युवक की पहचान मंगल टुडू (पिता गणेश चंद्र टुडू, निवासी बाबईदा, धलभूमगढ़) के रूप में की गई। वहीं, मृतका की पहचान जोबा रानी किस्कू (पिता लूंदरा किस्कू, निवासी सड़कगुटू, थाना मुसाबनी) के रूप में हुई है।
दोनों शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। धालभूमगढ़ थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि यह रेल हादसा था या किसी अन्य कारण से हुई मौत। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही असली वजह सामने आएगी।
इस घटना से इलाके में सनसनी है और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा व सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।












