लोकआस्था का महापर्व की शुरुआत नहाए-खाय के साथ 25 अक्टूबर से आरंभ
न्यूज़ लहर संवाददाता
सरायकेला : लोकआस्था का महापर्व छठ इस बार 25 अक्टूबर से आरंभ हो रहा है। पर्व की शुरुआत नहाए-खाय से होती है, जिसमें व्रती महिलाएं एवं पुरुष कद्दू-भात ग्रहण कर व्रत की शुरुआत करते हैं। इसके बाद व्रती जल तक ग्रहण नहीं करते। इस अवसर पर कद्दू का विशेष महत्व होता है।
बाजारों में इस समय कद्दू की मांग तेजी से बढ़ी है। खुदरा बाजार में कद्दू 40 से 50 रुपये प्रति किलो में बिक रहा है, जबकि किसान इसे खेतों से थोक बाजारों में 25 से 30 रुपये प्रति किलो के भाव पर भेज रहे हैं।
सरायकेला जिला और बोड़ाम क्षेत्र के किसान छठ पर्व को देखते हुए बड़े पैमाने पर कद्दू की खेती कर रहे हैं। किसानों ने बताया कि इस बार छठ पर्व से उन्हें अतिरिक्त आमदनी की उम्मीद है।
इन इलाकों के कई किसान प्रतिदिन एक पिकअप गाड़ी कद्दू रांची, गोड्डा और कोल्हान के थोक बाजारों में भेज रहे हैं। एक किसान ने बताया कि उन्होंने करीब दो एकड़ जमीन में कद्दू की खेती की है और इस सीजन में उन्हें लगभग छह लाख रुपये की आमदनी होने की उम्मीद है।
छठ पर्व से पहले कद्दू की बढ़ी मांग ने किसानों के चेहरों पर मुस्कान ला दी है।












