पाकुड़ में पीएलवी कैपेसिटी बिल्डिंग सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन, न्यायिक जागरूकता व सामाजिक सुधार पर जोर
न्यूज़ लहर संवाददाता
पाकुड़ : झालसा रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार (DLSA) पाकुड़ के तत्वावधान में पीएलवी कैपेसिटी बिल्डिंग सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन डालसा सभागार में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ शेष नाथ सिंह ने की।
कार्यक्रम में न्यायाधीश शेष नाथ सिंह ने उपस्थित पैरा लीगल वॉलिंटियर्स (PLVs) को न्यायिक प्रक्रिया, ग्रामीण स्तर पर छोटे-छोटे कानूनी मामलों के समाधान, आवेदन लेखन, एफआईआर दर्ज कराने तथा न्यायिक जागरूकता बढ़ाने संबंधी आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया। उन्होंने कहा कि पीएलवी अपने कार्य कौशल को बढ़ाकर समाज के वंचित तबकों को न्याय दिलाने में अहम भूमिका निभाएं।
जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव रूपा बंदना किरो ने कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए बताया कि नालसा की संचालित योजनाओं से आमजन को निःशुल्क कानूनी सहायता (Free Legal Aid) प्रदान करना पीएलवी का मुख्य दायित्व है। उन्होंने पीएलवी को कानूनी रूप से सशक्त बनने और अपने कार्य के प्रति समर्पित रहने की प्रेरणा दी।
लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के डिप्टी चीफ मो. नुकूमुद्दीन शेख ने कहा कि समाज के कमजोर एवं जरूरतमंद वर्गों को न्याय दिलाने के लिए पीएलवी को ईमानदारी से कार्य करना चाहिए। उन्होंने मौलिक अधिकारों और विभिन्न कानूनी अधिनियमों की विस्तृत जानकारी भी साझा की।
जिला प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर (चाइल्ड प्रोटेक्शन पीसीआई) मोहम्मद अनीस अंसारी ने कहा कि जिले में बाल विवाह, महिला हिंसा जैसी सामाजिक बुराइयों को खत्म करने के लिए गांव-गांव में जागरूकता अभियान चलाना जरूरी है। उन्होंने सावित्रीबाई फुले योजना, किशोरी शक्ति योजना, अजीम प्रेमजी फाउंडेशन की छात्रवृत्ति योजनाओं जैसी सरकारी पहल की जानकारी दी, जिससे किशोरियों को शिक्षित और सशक्त बनाया जा सके।
उन्होंने बताया कि बाल विवाह को रोकने में समाज के हर वर्ग मौलवी, पंडित, पादरी, टेंट, डीजे, कैटरर, जनरेटर संचालक की भूमिका महत्वपूर्ण है। जिला प्रशासन समय-समय पर इन सभी को सूचना देता रहा है कि वे किसी भी प्रकार से बाल विवाह में सहयोग न करें।
कार्यक्रम में अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विशाल मांझी, लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के सहायक अज़फर हुसैन विश्वास, तथा जिले के अनेक पैरा लीगल वॉलिंटियर्स उपस्थित रहे।















