छठ पूजा पर यात्रियों की भीड़ से टाटानगर रेलवे स्टेशन पर हाल बेहाल, रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेनें
न्यूज़ लहर संवाददाता
जमशेदपुर (Jharkhand):
छठ पूजा (Chhath Puja) को लेकर यात्रियों का सैलाब टाटानगर रेलवे स्टेशन (Tatanagar Railway Station) पर उमड़ पड़ा है। बिहार (Bihar) जाने वाली ट्रेनों में इस समय भारी भीड़ देखी जा रही है। लोग किसी तरह ट्रेन में चढ़कर अपने घर पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं। त्योहार के मौके पर रेलवे प्रशासन भी पूरी तरह अलर्ट मोड में है।
टाटानगर रेलवे स्टेशन के स्टेशन निदेशक सुनील कुमार ने बताया कि छठ पर्व के मद्देनजर रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेन (Special Train) का संचालन शुरू किया है। टाटानगर से सुबह एक और शाम के समय दो नियमित ट्रेनें बिहार की ओर जाती हैं, लेकिन यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए अब अतिरिक्त ट्रेनें भी चलाई जा रही हैं।
रेलवे ने इस दौरान टाटा–जयनगर (Tata–Jaynagar) और टाटा–बक्सर (Tata–Buxar) के बीच नई विशेष ट्रेनों की शुरुआत की है। इससे यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में थोड़ी राहत मिल सकेगी।
भीड़ को नियंत्रित करने के लिए स्टेशन परिसर में आरपीएफ (RPF) और जीआरपी (GRP) के जवानों की विशेष तैनाती की गई है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए महिला पुलिस बल भी मुस्तैद हैं, जो प्लेटफॉर्म पर माइकिंग के जरिए दिशा-निर्देश दे रही हैं। रेलवे ने यात्रियों के लिए प्रतीक्षालय (Waiting Hall) की व्यवस्था भी बेहतर की है।
टाटानगर रेलवे स्टेशन चक्रधरपुर रेल मंडल (Chakradharpur Division) का सबसे ज्यादा राजस्व देने वाला स्टेशन है। सामान्य दिनों में यहां से रोजाना 45 से 50 हजार यात्रियों का आवागमन होता है, लेकिन छठ पर्व के समय यह संख्या दोगुनी हो जाती है।
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे धैर्य बनाए रखें, सुरक्षा कर्मियों के निर्देशों का पालन करें और त्योहार की यात्रा को सुरक्षित बनाएं।












