विधायक पूर्णिमा साहू ने विभिन्न छठ घाटों का किया निरीक्षण, सफाई और रोशनी के निर्देश
न्यूज़ लहर संवाददाता
जमशेदपुर : जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू ने आज शुक्रवार को विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने घाटों की स्वच्छता, प्रकाश व्यवस्था तथा सुरक्षा से संबंधित तैयारियों का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण का प्रारंभ सुबह 10:30 बजे पांडे घाट, बस स्टैंड, भुइयांडीह से हुआ। इसके बाद क्रमशः कल्याण नगर, मुर्गा पड़ा, झरना घाट, बाबूडीह शिव मंदिर, बारा घाट, लालभट्टा, डोंगा घाट, बिहारी बस्ती घाट, सूखा तालाब घाट, तिलक नगर घाट, सीटू तालाब (टेल्को), हुडको डैम छठ घाट, जिला स्कूल घाट, निराला पथ घाट होते हुए भोजपुर कॉलोनी घाट, बारीडीह बस्ती में निरीक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ।
विधायक श्रीमती साहू ने सभी घाटों पर साफ-सफाई एवं रोशनी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने अधिकारियों से कहा है कि छठ पर्व के दौरान श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां समय पर पूरी कर ली जाएं।















