छठ पूजा की तैयारियों का विधायक पूर्णिमा साहू ने लिया जायजा, श्रद्धालुओं की सुविधा को बताया सर्वोपरि
News Lahar Reporter
जमशेदपुर : लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा (Chhath Puja) की तैयारियों को लेकर जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू (Purnima Sahu) ने शुक्रवार को स्वर्णरेखा नदी (Swarnarekha River) के विभिन्न छठ घाटों (Chhath Ghats) का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने घाटों की तैयारियों की बारीकी से समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को श्रद्धालुओं की सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का निर्देश दिया।
विधायक ने सीतारामडेरा स्थित पांडे घाट, भुइयांडीह कल्याण नगर मुर्गा पाड़ा, बाबूडीह झरना घाट, बाबूडीह बारा घाट, बारीडीह क्षेत्र के बागुनहातु डोंगा घाट, बिहार बस्ती घाट, सूखा तालाब घाट, तिलकनगर घाट, जिला स्कूल घाट, भोजपुरी कॉलोनी घाट और निराला पथ घाट का दौरा किया।
निरीक्षण के दौरान विधायक ने स्थानीय नागरिकों और छठ पूजा समितियों से बातचीत की तथा घाटों की मौजूदा स्थिति, आवश्यकताओं और समस्याओं की जानकारी ली।
विधायक पूर्णिमा साहू ने कहा कि
“हमारा प्रयास है कि किसी भी श्रद्धालु या व्रती को असुविधा न हो। साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, सुरक्षा, चेंजिंग रूम और प्रशिक्षित तैराकों की तैनाती समेत हर व्यवस्था को समय पर पूरा किया जाएगा।”
उन्होंने बताया कि दीपावली के बाद घाटों की सफाई और मरम्मत कार्य में तेजी आई है और आने वाले दिनों में सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाएगा ताकि छठ पर्व श्रद्धा, आस्था और भक्तिमय वातावरण में संपन्न हो सके।
इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि गुंजन यादव, बारीडीह मंडल अध्यक्ष जीवन साहू, सीतारामडेरा मंडल उपाध्यक्ष रंजीत सिंह, कंचन दत्ता, कुमार अभिषेक समेत अन्य भाजपा कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।













