चंद्रभूषण कुमार बने सेल गुवा -चिड़िया के मुख्य महाप्रबंधक
न्यूज़ लहर संवाददाता
गुवा
किरीबुरु सेल में कार्यरत मुख्य महाप्रबंधक चंद्रभूषण कुमार को उनकी उत्कृष्ट कार्यकुशलता और नेतृत्व क्षमता को देखते हुए उन्हे सेल गुवा एवं सेल चिड़िया माईंस का मुख्य महाप्रबंधक के पद पर पदोन्नत किया गया है।
इस अवसर पर झारखंड मजदूर संघर्ष संघ यूनियन के पदाधिकारियों ने उन्हें गुलदस्ता भेंट कर हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। ज्ञात हो कि इससे पूर्व मुख्य महाप्रबंधक पद पर कार्यरत कमल भास्कर को छत्तीसगढ़ में कार्यकारी निदेशक बनाया गया था, जिसके बाद से यह पद रिक्त था। सेल मुख्य महाप्रबंधक चंद्रभूषण कुमार ने गुवा सेल में अपने कार्यकाल के दौरान उत्पादन बढ़ाने, कर्मचारियों के कल्याण और कार्यस्थल के बेहतर वातावरण निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। पूर्व में सेल मुख्य महाप्रबंधक चंद्रभूषण कुमार गुवा यांत्रिकी विभाग में ही बतौर महाप्रबंधक वर्षो तक सेवारत रहे ।

अभी हाल ही उन्हे पदोन्नति दे सेल गुवा से सेल किरीबुरु बतौर मुख्य महाप्रबंधक बना भेजा गया था। पुनः सेल मुख्यालय ने सकारात्मक निर्णय ले, गुवा वापसी बडे जिम्मेदारी के साथ किया है।मजदूर संघ के सदस्यों ने विश्वास जताया कि उनके नेतृत्व में गुवा सेल नई ऊंचाइयों को छुएगा और मजदूरों के हित में और भी प्रभावी निर्णय लिए जाएंगे।
बधाई देने वालों में यूनियन के कई पदाधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे ।जिन्होंने उनके प्रति शुभकामनाएं व्यक्त कीं। इस मौके पर यूनियन के पदाधिकारी में केंद्रीय अध्यक्ष रामा पांडे, महामंत्री अंतर्यामी महाकुड़, सिकंदर पान, किशोर सिंह, राजेश यादव, चंद्रिका खण्डाईत,नेपा स्वर्णकार सहित अन्य मौजूद थे।














