Entertainment

हास्य कलाकार सतीश शाह का निधन, एक साथ निभाए थे 55 किरदार, लाश के रोल से मिली थी एंट्री

 

News Lahar : भारतीय सिनेमा और टेलीविजन के मशहूर हास्य अभिनेता सतीश शाह का 74 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। गुजराती मूल के कलाकार शाह ने अपने चुलबुले अंदाज, बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग औऱ हंसमुख चेहरे से दर्शकों के दिलों में गहरी छाप छोड़ी। लंबे समय से किडनी की समस्याओं से जूझ रहे सतीश शाह का 25 अक्टूबर की दोपहर 2:30 बजे निधन हुआ।
उनके मैनेजर ने उनके देहांत की पुष्टि की है। उनका अंतिम संस्कार 26 अक्टूबर को मुंबई में किया जाएगा।

सतीश शाह का फिल्मी और टीवी सफर
सतीश शाह का जन्म 25 जून 1951 को मुंबई में हुआ था। उन्होंने 1972 में डिजाइनर माधु शाह से शादी की थी। उनका अभिनय करियर 1980 के दशक में शुरू हुआ और उन्होंने लगभग 250 फिल्मों में काम किया।

उनकी प्रसिद्ध फिल्मों में ‘जाने भी दो यारो’ (1983), ‘मैं हूं ना’, ‘कल हो ना हो’, ‘फना’, ‘ओम शांति ओम’, और ‘हमशक्ल्स’ (2014) और हम साथ-साथ है जैसी कई यादगार फिल्मों में काम किया। ‘जाने भी दो यारो’ में उन्होंने म्युनिसिपल कमिश्नर डी’मेलो का किरदार निभाया था, जिसने उन्हें जबरदस्त लोकप्रियता दिलाई।

टीवी सीरियल्स में किया अनोखा प्रयोग
1984 में आए सिटकॉम ‘ये जो है जिंदगी’ में सतीश शाह ने अपने अभिनय का ऐसा जलवा दिखाया जो भारतीय टेलीविजन इतिहास में आज भी मिसाल है। इस शो में उन्होंने 55 एपिसोड्स में 55 अलग-अलग किरदार निभाए। हर एपिसोड में नया चेहरा और नई कहानी। शो का निर्देशन कुंदन शाह और मंजुल सिन्हा ने किया था।
इसके बाद उन्होंने ‘साराभाई वर्सेज साराभाई’ में इंद्रवर्धन साराभाई का यादगार रोल निभाया, जिसने उन्हें घर-घर में प्रसिद्धि मिली, इसमें उनके साथ रूपाली गांगुली, रत्ना पाठक व सुमित राधवन जैसे कलाकार भी थे।
इसके अलावा उन्होंने ‘फिल्मी चक्कर’ (1995), ‘घर मजाई’, ‘ऑल द बेस्ट’ और ‘कॉमेडी सर्कस’ जैसे लोकप्रिय शोज़ में भी काम किया।

‘साराभाई वर्सेज साराभाई’ ने बनाया लेजेंड
‘साराभाई वर्सेज साराभाई’ एक ऐसा शो बन गया, जिसने सतीश शाह की कॉमिक लेगसी को हमेशा के लिए नज़ीर बना दिया। उनका किरदार इंद्रवर्धन साराभाई आज भी भारतीय सिटकॉम्स में सबसे यादगार माना जाता है।

फिल्ममेकर अशोक पंडित ने सतीश शाह के निधन की पुष्टि करते हुए कहा,
“एक बहुत ही दुखद खबर है। हमारे मित्र और बड़े एक्टर सतीश शाह का देहांत हो गया है। किडनी फेलियर के कारण उन्हें हिंदुजा हॉस्पिटल ले जाया गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। ये हमारी इंडस्ट्री के लिए बहुत बड़ी क्षति है। सतीश शाह की आखिरी प्रमुख फिल्म ‘हमशक्ल्स’ (2014) थी, जबकि उनका आखिरी प्रोजेक्ट ‘यूनाइटेड कच्चे’ (2023) रहा।

Related Posts