कदमा में विश्व हिंदू परिषद ने कराया सामूहिक विवाह, 25 जोड़े बने एक दूजे के हमसफर
जमशेदपुर : झारखंड के कदमा इलाके में विश्व हिंदू परिषद (VHP) की ओर से भव्य सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में कुल 25 जोड़े ने सात फेरे लेकर एक-दूसरे का जीवनसाथी बनने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम के दौरान वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सभी जोड़ों ने पारंपरिक रीति-रिवाज से विवाह संपन्न किया। विवाह उपरांत आयोजकों की ओर से नवविवाहित जोड़ों को आवश्यक गृहस्थ जीवनोपयोगी सामान भेंट स्वरूप दिया गया।
समारोह में पूजा-अर्चना और ईश्वर आराधना के साथ सामाजिक समरसता और एकता का संदेश भी दिया गया। स्थानीय लोगों ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि सामूहिक विवाह जैसे कार्यक्रम सामाजिक बंधन को मजबूत करते हैं और आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए मददगार साबित होते हैं।












