Crime

जमशेदपुर: मानगो में युवक पर चापड़ से जानलेवा हमला, दाईगुट्टू में तनाव का माहौल

News Lahar Reporter

Mango, Jamshedpur: मानगो थाना क्षेत्र के दाईगुट्टू में शनिवार देर शाम उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवक पर चापड़ से हमला कर दिया गया। घायल युवक की पहचान विकास साहू के रूप में हुई है, जो दाईगुट्टू में अपनी दुकान चलाते हैं।

जानकारी के अनुसार, विकास साहू मानगो चौक से अपनी दुकान की ओर जा रहे थे। इसी दौरान हनुमान मंदिर के पास चार-पांच युवक सड़क किनारे खड़े थे। विकास ने उनसे रास्ता देने को कहा, जिस पर एक युवक ने गाली-गलौज शुरू कर दी और अपनी कमर से चापड़ निकालकर विकास पर हमला कर दिया।

हमले में विकास के हाथ और कंधे पर गंभीर चोटें आईं। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए एक हमलावर को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया, जबकि बाकी युवक मौके से फरार हो गए। घायल को एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है।

पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में मामला आपसी कहासुनी से जुड़ा प्रतीत होता है। फरार युवकों की पहचान की जा रही है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। घटना के बाद दाईगुट्टू क्षेत्र में तनाव का माहौल है। स्थानीय लोगों ने इलाके में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है।

 

Related Posts