नहाय-खाय के साथ लोक आस्था के महापर्व छठ का हुआ शुभारंभ
न्यूज़ लहर संवाददाता
गुवा
लोक आस्था और सूर्य उपासना का चार दिवसीय महापर्व छठ गुवा,बड़ाजामदा व किरीबुरू में श्रद्धा और उल्लास के साथ शुरू हो गया।
शनिवार को नहाय-खाय के साथ व्रत की शुरुआत हुई। इस अवसर पर सभी छठव्रती महिलाएं गुवा के कुसुम घाट स्थित कारो नदी में स्नान कर पवित्र जल ग्रहण करने के बाद घर लौटकर लौकी-भात का प्रसाद ग्रहण किया। इसी के साथ छठ पर्व का शुभारंभ हुआ। रविवार को व्रतियों द्वारा खरना पूजा की जाएगी, जिसमें पूरे दिन निर्जला उपवास रखने के बाद शाम को खीर-पूरी का प्रसाद ग्रहण किया जाएगा। सोमवार को अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया जाएगा, जबकि मंगलवार की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ लोक आस्था का यह महापर्व संपन्न होगा। वहीं गुवा के कुसुम घाट स्थित छठ घाट पर गुवा के समाजसेवियों गोविंद पाठक एवं हेमराज सोनार तथा गुवा सेल प्रबंधन के सहयोग से विशेष गंगा आरती का आयोजन किया जाएगा। इस गंगा आरती को भव्य बनाने के लिए बनारस से विशेष रूप से पुरोहितों को आमंत्रित किया गया है। गंगा आरती के दौरान दीपों की लौ और भक्ति संगीत से पूरा वातावरण श्रद्धामय बनेगा। स्थानीय लोगों में इस आयोजन को लेकर भारी उत्साह देखा जा रहा है। गुवा में गंगा आरती सोमवार को संध्या में तथा मंगलवार को उगते सूर्य के समय की जाएगी।














