Politics

निर्वाचन पदाधिकारी पर मनमानी का आरोप, समिति की पूर्व अध्यक्ष रानी गुप्ता ने निर्वाचन प्रक्रिया पर रोक लगाने की उठाई मांग

 

News Lahar Reporter

जमशेदपुर : सृष्टि महिला विकास सहयोग समिति की पूर्व अध्यक्ष रानी गुप्ता ने निर्वाचन पदाधिकारी सुदामा प्रसाद पर चुनाव प्रक्रिया में गंभीर अनियमितताओं और मनमानी का आरोप लगाया है। उन्होंने जिले के उपायुक्त (DC), निबंधक (Registrar, Cooperative Societies) और संबंधित अधिकारियों को लिखित शिकायत देकर पूरे निर्वाचन प्रक्रिया (Election Process) पर रोक लगाने की मांग की है।

रानी गुप्ता का आरोप है कि समिति के चुनाव की जानकारी न तो उन्हें दी गई और न ही अन्य सदस्यों को सूचित किया गया। इतना ही नहीं, निर्वाचन कार्यक्रम की प्रति समिति मुख्यालय में चस्पा तक नहीं की गई। उनका कहना है कि यह झारखंड सहकारी समिति नियमावली 1959 की धारा 21(ट) का स्पष्ट उल्लंघन है।

पूर्व अध्यक्ष ने बताया कि निर्वाचन पदाधिकारी सुदामा प्रसाद ने कथित रूप से रीना सेनापति को लाभ पहुंचाने के लिए जानबूझकर सूचना पत्र हटाया। 16 अक्टूबर को जब वे नामांकन दाखिल करने पहुंचीं, तो पदाधिकारी स्थल पर मौजूद नहीं थे और उन्हें नामांकन पत्र (Nomination Paper) देने से मना कर दिया गया।

रानी गुप्ता ने यह भी कहा कि निर्वाचन पदाधिकारी ने रीना सेनापति के नामांकन पर दी गई उनकी आपत्ति की पावती नहीं दी और नामांकन सूची (Nomination List) का प्रकाशन भी नहीं किया। इसके अलावा, पूरे कार्यक्रम के दौरान रीना सेनापति निर्वाचन पदाधिकारी के साथ मौजूद रहीं, जिससे निर्वाचन की निष्पक्षता (Election Fairness) पर सवाल उठता है।

पूर्व अध्यक्ष ने मांग की है कि तत्काल प्रभाव से निर्वाचन प्रक्रिया पर रोक (Stop Election Process) लगाई जाए और संबंधित पदाधिकारी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की अनियमितताएं (Irregularities) दोबारा न हो सकें।

 

 

Related Posts