Regional

जमशेदपुर : आनंद मार्ग के सुनील आनंद को 50वीं बार रक्तदान के लिए सम्मानित किया गया

 

News Lahar Reporter
जमशेदपुर : आनंद मार्ग स्थित यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल के रिलीफ कोऑर्डिनेटर सुनील आनंद को 50वीं बार रक्तदान करने के सम्मान में ब्लड सेंटर में सम्मानित किया गया। O- (ओ नेगेटिव) ब्लड ग्रुप वाले सुनील आनंद को यह सम्मान जी एम संजय चौधरी ने मोमेंटो देकर दिया।

जमशेदपुर ब्लड सेंटर में यह परंपरा है कि 25, 50, 75 और 100 या उससे अधिक बार रक्तदान करने वाले दाताओं को उनके योगदान और हौसले को बढ़ाने के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया जाता है। सुनील आनंद की इस नेक पहल से रक्तदान को बढ़ावा मिलेगा और जरूरतमंदों की मदद में एक मिसाल कायम होगी।

 

Related Posts