छठ पूजा को लेकर ब्रह्मर्षि विकास मंच ने बारीडीह में लगाया शिविर, श्रद्धालुओं को बांटी पूजा सामग्री
News Lahar Reporter
जमशेदपुर : छठ पूजा को लेकर ब्रह्मर्षी विकास मंच ने शिविर लगाया। शिविर में पूजा सामग्री का वितरण किया गया। फल, गन्ना आदि का वितरण किया गया। इस वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केके बिल्डर के मालिक विकास सिंह थे। ब्रह्मर्षि विकास मंच 12 साल से छठ पूजा के श्रद्धालुओं को पूजा सामग्री का वितरण करता आ रहा है। यहां के बाद ब्रह्मर्षी भवन में भी पूजा सामग्री का वितरण किया जाएगा।














