गुवा सेल के समग्र विकास के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे—चंद्रभूषण कुमार
News Lahar Reporter
गुवा: नोवामुंडी भाग-एक की जिला परिषद सदस्य सुश्री देवकी कुमारी, पूर्वी पंचायत मुखिया चांदमनी लागुरी एवं पश्चिमी पंचायत मुखिया पद्मिनी लागुरी ने गुवा सेल के नए मुख्य महाप्रबंधक श्री चंद्रभूषण कुमार को उनके पदभार ग्रहण करने पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर तीनों जनप्रतिनिधियों ने गुवा सेल स्थित कार्यालय पहुंचकर श्री कुमार को गुलदस्ता भेंट किया और उनके उज्ज्वल कार्यकाल की कामना की। जनप्रतिनिधियों ने कहा कि श्री चंद्रभूषण कुमार के मुख्य महाप्रबंधक बनने से क्षेत्र में विकास कार्यों को नई दिशा और गति मिलेगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व में गुवा सेल और आसपास के इलाकों में सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) के तहत शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, सड़क और रोजगार जैसे क्षेत्रों में ठोस पहल होगी।
उन्होंने कहा कि गुवा क्षेत्र लंबे समय से कई बुनियादी सुविधाओं की कमी से जूझ रहा है, ऐसे में नए मुख्य महाप्रबंधक की भूमिका इन समस्याओं के समाधान में महत्वपूर्ण साबित होगी। श्री कुमार ने जनप्रतिनिधियों के स्वागत और शुभकामनाओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि गुवा सेल के समग्र विकास और स्थानीय जनहित के लिए वे हरसंभव प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि उद्योग और समाज के बीच समन्वय बनाना ही उनकी प्राथमिकता होगी। इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने उनके नेतृत्व में क्षेत्र के निरंतर विकास की कामना की।















