Regional

जमशेदपुर में आनंदम पाठचक्र व अन्वेषा की ओर से विजया सम्मेलन ‘विजय उत्सव’ का भव्य आयोजन

 

News Lahar Reporter

जमशेदपुर। साहित्य संस्था आनंदम पाठचक्र व सामाजिक संस्था अन्वेषा के संयुक्त तत्वावधान में विजया सम्मेलन ‘विजय उत्सव’ का आयोजन ब्रह्मकुमारी के प्रेक्षागृह में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था की सचिव अल्पना भट्टाचार्य के स्वागत भाषण से हुआ। इसके बाद कदमा रुद्र डांस एंड आर्ट्स स्टूडियो की निवेदिता रुद्र एवं उनकी टीम ने आकर्षक सोलो और ग्रुप डांस प्रस्तुत कर दर्शकों की तालियां बटोरीं। कार्यक्रम में राजेंद्र राज, अपर्णा घोष, अनंदिता गुप्ता, शिबानी कुंडू ने मधुर बंगला गीतों की प्रस्तुति दी, वहीं सुदेश्ना भट्टाचार्य, पूर्णिमा बनर्जी और सुमिता घोष ने अपनी कविताओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर बंगाल क्लब के महासचिव सौम्य सेन, राजेंद्र राज प्रसाद, अनंदिता गुप्ता, शमिता रक्षित, पार्थ रुद्र, निवेदिता रुद्र, मोनिका बनर्जी, तनुका दत्ता राय, पारुल राय, मोनालिसा दे, पत्रकार चित्रदीप भट्टाचार्य, निलय सेनगुप्त, सांप मुखर्जी, मीना भौमिक, ज्योत्स्ना मंडल, चांदना चटर्जी, अपर्णा घोष, शिबानी कुंडू, नंदिता राय एवं श्वेता बहन को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में साहित्यप्रेमी और समाजसेवी उपस्थित रहे तथा सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का भरपूर आनंद उठाया।

Related Posts