Regional

जमशेदपुर में बाबा बैद्यनाथ सेवा संघ ने ग्यारह सौ छठ व्रतधारियों को बांटे फल और सूप

News Lahar Reporter

जमशेदपुर : झारखंड के जमशेदपुर में बाबा बैद्यनाथ सेवा संघ की ओर से हर वर्ष की तरह इस बार भी छठ पर्व पर व्रतधारियों के बीच फल, सुप और पूजन सामग्री का निशुल्क वितरण किया गया। मानगो डिमना रोड स्थित दुर्गा पूजा मैदान (हीरा होटल के सामने) में आयोजित इस सेवा शिविर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।

सेवा शिविर का नेतृत्व संघ के संस्थापक सदस्य विकास सिंह ने किया। उन्होंने कहा, “मां छठ हमें सेवा का अवसर देती हैं। सभी तीर्थों से बढ़कर है छठ व्रतधारियों की सेवा करना।” उन्होंने बताया कि इस वर्ष ग्यारह सौ छठ व्रतधारियों के बीच सूप, नारियल, गन्ना, सेव, संतरा, नासपाती, घागल और पूजन सामग्री वितरित की गई ताकि वे आसानी से अपना पर्व मना सकें।

सेवा शिविर में सुबह 10 बजे से ही श्रद्धालु कतारबद्ध होकर प्रसाद ग्रहण करने पहुंचे। आयोजन को सुव्यवस्थित बनाने के लिए एक सप्ताह पहले ही पूरे मानगो क्षेत्र में कूपन वितरित किए गए थे। साथ ही पर्यावरण संरक्षण के संदेश के तहत लोगों से कपड़े के झोले लाने की अपील भी की गई थी।

मौके पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में श्रद्धालुओं ने स्वर्गीय शारदा सिन्हा के गीतों पर झूमकर आनंद लिया।

इस दौरान समाजसेवी विकास सिंह के साथ योगेश्वर ठाकुर, बिपिन झा, पूर्व कमिश्नर सीताराम प्रसाद, राम अवधेश चौबे, शंभूनाथ प्रसाद, नितिन चंद्र द्विवेदी, अर्जुन शर्मा, राजेश सिंह, सूरज नारायण, छोटे लाल सिंह, जयराम मिश्रा, संदीप शर्मा, दुर्गा चरण दत्ता, शिव साहू, दीपक मेहता, पंकज गुप्ता, कमलेश सिंह, अजय मंडल, अतनु हजारे, शुभम रजक, राकेश शाह, मृत्युंजय प्रसाद, पूनम सिंह, प्रतिभा मिश्रा, विद्या शरण, सीता देवी, सोना सिंह और सिद्धेश्वरी देवी समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

विकास सिंह ने कहा कि उनका संकल्प है, “जब तक जीवन है, मां छठ की सेवा और व्रतधारियों का सम्मान जारी रहेगा।”

jharkhand-baba-baidyanath-seva-sangh-chhath-vratdhari-fal-sup-distribution-jamshedpur

Related Posts