Regional

जमशेदपुर में डीसी ने छठ घाटों का किया निरीक्षण, सुरक्षा और सुविधा के निर्देश दिए

 

News Lahar Reporter

जमशेदपुर : आस्था और श्रद्धा के महापर्व छठ को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है। जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने शहर के प्रमुख छठ घाटों का निरीक्षण कर घाटों पर सुरक्षा, सफाई, विद्युत, पेयजल और यातायात की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी घाटों पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा, स्वच्छता और सुविधाओं का पूर्ण ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि घाटों तक पहुँचने वाले रास्तों की सफाई, प्रकाश व्यवस्था, एम्बुलेंस और गोताखोर टीम की व्यवस्था सुनिश्चित हो। इसके साथ ही महिला सुरक्षा के लिए महिला पुलिस बल तैनात रखा जाए।

यातायात पुलिस ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पार्किंग स्थल चिन्हित किए हैं। जिला प्रशासन और पुलिस पदाधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि घाटों पर भीड़-भाड़ के दौरान किसी को असुविधा न हो।

उपायुक्त ने नागरिकों से अपील की कि वे प्रशासनिक व्यवस्था में सहयोग करें और निर्धारित घाटों पर ही पूजा-अर्चना करें। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन पूरी तत्परता से कार्य कर रहा है ताकि छठ महापर्व श्रद्धा और सुरक्षा के साथ सम्पन्न हो।

 

Related Posts