astrology

जानिये लोक आस्था का महापर्व छठ के शाम का शुभ समय

आनंद शर्मा

ज्योतिष, वास्तु, तंत्र विशेषज्ञ

9835702489

 

ज्योतिषाचार्य आनंद शर्मा के अनुसार दिनांक 27 अक्टूबर 2025 को लोक आस्था का महापर्व मे संध्या बेला मे दिन सोमवार को सूर्यास्त का समय 5 बजकर 34 मिनट पर होगा अतः इसके पहले
भगवान भास्कर को अर्घ्य देना ठीक रहेगा माना जाता हैँ की कार्तिक मास मे सूर्य अपनी नीच राशि तुला मे होते हैँ और इसलिए समय सूर्य से अद्भुत किरणे निकलती हैँ जो नेत्र पर जल के परावर्तित होकर पड़ने से नेत्र के रोग समाप्त होते हैँ साथ ही असाध्य चर्म रोगों के लिए यह भी यह अति लाभकारी हैँ.

सूर्य नारायण देवता की जय हो.. जय हो छठी माई की

 

Related Posts