Regional

पश्चिमी सिंहभूम में अस्पताल की तीसरी मंजिल से कूदकर मरीज ने दी जान, पुलिस जांच में जुटी

 

News Lahar Reporter
चाईबासा : झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा स्थित सदर अस्पताल में रविवार को एक मरीज ने इलाज के दौरान तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान टोंटो प्रखंड के पूरनापानी गांव निवासी 40 वर्षीय प्रधान होनहागा के रूप में की गई है।

जानकारी के अनुसार, प्रधान होनहागा पिछले कई दिनों से बीमार थे और सदर अस्पताल के मेल वार्ड में उनका इलाज चल रहा था। रविवार सुबह अचानक उन्होंने अस्पताल की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना के सब-इंस्पेक्टर मेघनाथ मंडल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों को सूचना मिलते ही वे अस्पताल पहुंचे और पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी।

फिलहाल पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच सभी पहलुओं से कर रही है। अस्पताल प्रशासन ने भी घटना की आंतरिक जांच शुरू कर दी है।

Related Posts