Regional

पूर्व CM रघुवर दास ने किया सूर्य मंदिर छठ घाट का निरीक्षण, भक्ति गीतों से गूंजेगा माहौल

News Lahar

Jamshedpur : लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर पूरे राज्य में तैयारी जोरों पर है। इसी कड़ी में जमशेदपुर स्थित सूर्य मंदिर छठ घाट को आकर्षक तरीके से सजाया गया है। रविवार को राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास स्वयं घाट पहुंचे और वहां की साफ-सफाई, लाइटिंग और सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थल का भी जायजा लिया और समिति के सदस्यों के साथ बैठकर तैयारियों की समीक्षा की।

रघुवर दास ने कहा कि “छठ पर्व लोक आस्था और पवित्रता का प्रतीक है, इसलिए सभी श्रद्धालु इसे पूरी शुद्धता और अनुशासन के साथ मनाएं।”
इस बार सूर्य मंदिर छठ घाट पर लोक गायिका डिंपल भूमि और उनकी टीम भक्ति गीतों की प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं को झुमाएंगी। हर साल की तरह इस बार भी घाट को विशेष रूप से सजाया गया है, ताकि श्रद्धालुओं को भक्ति और सुंदरता का संगम अनुभव हो।

छठ समिति की ओर से व्रतियों से अपील की गई है कि वे दोपहर 12 बजे तक घाट पहुंचकर अपना स्थान ग्रहण कर लें, ताकि पूजा-अर्चना की प्रक्रिया सुचारू रूप से पूरी की जा सके। प्रशासन और समिति ने मिलकर सुरक्षा और स्वच्छता के विशेष इंतज़ाम किए हैं।

 

Related Posts