Regional

बाबूडीह के स्वर्णरेखा झरना घाट पर छठ पूजा के लिए बस्तीवासियों ने बनाया अस्थायी ब्रिज, श्रद्धालु पहुंच रहे नदी के टापू तक

News Lahar Reporter

जमशेदपुर : छठ महापर्व को लेकर बाबूडीह के स्वर्णरेखा झरना घाट पर बस्तीवासियों ने अपने सहयोग से अस्थायी ब्रिज तैयार किया है। सोमवार दोपहर करीब 12 बजे यह पुल बनकर पूरी तरह तैयार हुआ। इसके बाद श्रद्धालु इसी पुल से होकर नदी के बीचो-बीच स्थित टापू पर पहुंच रहे हैं, जहां वह सूर्य देव को अर्घ्य अर्पित करेंगे।

स्थानीय लोगों ने बताया कि पुल के निर्माण में लोहे के पाइप और प्लाईवुड का इस्तेमाल किया गया है। करीब पांच फीट चौड़े इस पुल को तैयार करने में पूरे एक सप्ताह का समय लगा। बाबूडीह के निवासी मिथिलेश कुमार पांडे ने बताया कि इस अस्थायी पुल का निर्माण सबसे पहले वर्ष 2002 में कराया गया था। तब से हर साल छठ पर्व के अवसर पर इसी स्थान पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पुल बनाया जाता है, ताकि व्रती सुरक्षित रूप से टापू तक पहुंच सकें।

घाट परिसर को सजाया गया है और रोशनी की भी व्यापक व्यवस्था की गई है। व्रतधारियों की सुविधा के लिए चेंजिंग रूम बनाए गए हैं। साथ ही श्रद्धालुओं के लिए दातून और चाय की व्यवस्था भी की गई है। बस्तीवासियों का कहना है कि सामूहिक सहयोग और आपसी एकजुटता से यह व्यवस्था हर साल की तरह इस बार भी पूरी श्रद्धा और उत्साह के साथ की गई है।

babudih-swarnarekha-jharna-ghat-asthayi-bridge-chhath-puja-jharkhand

Related Posts