छठ व्रतधारियों की सेवा में आगे आए राजकुमार सिंह, बागबेड़ा कॉलोनी के कृत्रिम घाटों में निजी टैंकर से कराया पानी भराव
News Lahar Reporter
जमशेदपुर :
छठ महापर्व पर जहां शहरभर में श्रद्धालु व्रत रखकर सूर्य उपासना में लीन हैं, वहीं बागबेड़ा कॉलोनी में पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने मानवता की मिसाल पेश की है। उन्होंने छठव्रतधारियों की सुविधा के लिए अपने निजी टैंकर से निःशुल्क पानी भरवाकर कृत्रिम छठ घाटों पर सेवा का अनोखा उदाहरण पेश किया।
यह पहल पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता के आग्रह पर की गई। राजकुमार सिंह ने बताया कि बागबेड़ा कॉलोनी के विभिन्न कृत्रिम घाटों में निरंतर पानी पहुंचाया गया ताकि व्रतधारियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
उन्होंने बताया कि नेहरू मैदान में तीन ट्रिप, श्रीकृष्णा पब्लिक स्कूल के बगल स्थित त्रिपाठी छठ घाट में दो ट्रिप, राजेंद्र मध्य विद्यालय परिसर में दो ट्रिप, गणेश पूजा मैदान और कुंवर सिंह मैदान में भी टैंकर से पानी भरवाया गया। इसके अलावा रेलवे लाल बिल्डिंग साईं मंदिर के समीप बने कृत्रिम घाटों और भोग के लिए भी निःशुल्क पानी की व्यवस्था कराई गई।
राजकुमार सिंह ने कहा,
“छठव्रतधारियों की सेवा मेरा सौभाग्य है। हर वर्ष की तरह इस बार भी पूरे मनोयोग से सेवा में तत्पर हूं और भविष्य में भी यह प्रयास जारी रहेगा।”
सुनील गुप्ता ने राजकुमार सिंह का आभार जताते हुए कहा कि उन्होंने छठ पर्व के मौके पर समाज सेवा और मानवता की नई मिसाल कायम की है।
बागबेड़ा कॉलोनी में पिछले कई वर्षों से पानी की किल्लत बनी रहती है। ऐसे में छठ पर्व के दौरान राजकुमार सिंह द्वारा निजी खर्चे पर पानी उपलब्ध कराना व्रतधारियों के लिए बड़ी राहत साबित हुआ।
इस सेवा कार्य में पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, उप मुखिया संतोष ठाकुर, वार्ड सदस्य कुमोद रंजन सिंह, सीमा पांडे, प्रतिनिधि राजकुमार, समाजसेवी विशाल, मिथिलेश सिंह, कौशल, नवेंदु, पप्पू, उमेश राय, जितेंद्र, मनोज गुप्ता एवं पशुपति मिश्रा का सक्रिय सहयोग रहा।













