गोलमुरी में शुरू हुआ 7वां चैलेंजर्स ट्रॉफी फुटबॉल टूर्नामेंट, हिदायत उल्लाह खान ने किया शुभारंभ
News Lahar Reporter
जमशेदपुर (झारखंड): गोलमुरी मस्जिद के पास स्थित यूबीसी ग्राउंड में रविवार की रात 9 बजे UFC फैमिली की ओर से आयोजित 7वां चैलेंजर्स ट्रॉफी फुटबॉल टूर्नामेंट 2025 का भव्य शुभारंभ हुआ।
मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के हिदायत उल्लाह खान ने उद्घाटन किया, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता UFC अध्यक्ष शाही आदिल ने की।
इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में विजेता टीम को ₹1,25,000, उपविजेता को ₹85,000, तीसरे स्थान को ₹35,000 और चौथे स्थान को ₹30,000 की नकद राशि पुरस्कारस्वरूप दी जाएगी।
कार्यक्रम को सफल बनाने में एमडी राहत, एमडी इमरान, रियाज आलम, फैज़ बैग और एमडी शमशाद का योगदान सराहनीय रहा।
खेल प्रेमियों की भीड़ ने उद्घाटन समारोह में उत्साहपूर्वक भाग लिया और टीमों का हौसला बढ़ाया। यह टूर्नामेंट गोलमुरी सहित पूरे जमशेदपुर के फुटबॉल प्रेमियों के बीच खेल भावना और सौहार्द का प्रतीक बन गया है।














