जमशेदपुर में झामुमो नेता सोनू सिंह की कार में लगी रहस्यमयी आग, सिदगोड़ा पुलिस जांच में जुटी
News Lahar Reporter
जमशेदपुर : सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के भुइयांडीह कानू भट्ठा इलाके में सोमवार तड़के झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेता सोनू सिंह की चार पहिया वाहन में अचानक आग लग गई। घटना सुबह करीब चार बजे की है, जब सोनू सिंह अपने घर में परिवार के साथ सो रहे थे। अचानक मोहल्ले वालों ने उन्हें सूचना दी कि उनके घर के बाहर खड़ी कार में आग लगी है।
सूचना मिलते ही सोनू सिंह परिवार के साथ बाहर पहुंचे तो देखा कि कार पूरी तरह लपटों में घिरी हुई है। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए पानी और बालू डालकर आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन तब तक वाहन पूरी तरह जल चुका था। बाद में सोनू सिंह ने सिदगोड़ा थाना पुलिस को इसकी सूचना दी।
पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी या किसी ने जानबूझकर कार में आग लगाई। जांच के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि पूरी घटना की सच्चाई सामने आ सके।












