Regional

मानगो के स्वर्णरेखा छठ घाट पर जिला बार एसोसिएशन ने लगाया शिविर, की श्रद्धालुओं की सेवा

News Lahar Reporter

जमशेदपुर: मानगो के स्वर्ण रेखा छठ घाट पर जिला बार एसोसिएशन ने सोमवार को शिविर लगाया। इस शिविर के माध्यम से छठ व्रतियों की सेवा की गई। श्रद्धालुओं को छठ पूजा की सामग्री का वितरण किया गया। इस शिविर में अधिवक्ता संजय कुमार  सिंह , कार्तिक डे, देवाशीष दत्ता , राजेश कुमार , संजीब रंजन वरियार , कमल कुमार, जयंत कुमार, रविकर सिंह, शिवकुमार पाण्डेय, विश्वजीत चौधरी समेत  अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे। गौरतलब है कि जिला बार एसोसिएशन हर साल छठ पूजा पर श्रद्धालुओं की सेवा के लिए शिविर का आयोजन करता है।

Related Posts