Crime

चास में मामूली विवाद में आईआरबी जवान की गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार

News Lahar Reporter

बोकारो : झारखंड के बोकारो जिले के चास थाना क्षेत्र के आदर्श कॉलोनी स्थित गाय घाट के पास सोमवार देर रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि मामूली विवाद ने इस वारदात का रूप ले लिया। मृतक की पहचान यदुवंश नगर निवासी अजय यादव उर्फ सोनू के रूप में हुई है, जो आईआरबी में जवान था और इन दिनों गिरिडीह में पदस्थापित था। वह छठ पर्व की छुट्टी में अपने घर आया हुआ था।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सोनू और बलराम तिवारी नामक युवक के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई थी। कुछ देर बाद बलराम अपने साथियों के साथ गाय घाट स्थित शिव मंदिर के पास पहुंचा, जहां सोनू अपने दोस्तों के साथ मौजूद था। इसी दौरान बलराम ने पिस्टल निकालकर सोनू पर तीन से चार राउंड फायरिंग कर दी। गोलियां सोनू के पेट में लगीं, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में उसे बोकारो जनरल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही चास थाना पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने घटनास्थल से कई साक्ष्य जब्त किए हैं और पूछताछ के लिए दो युवकों को हिरासत में लिया है।

हत्या की खबर फैलते ही इलाके में तनाव का माहौल बन गया। बड़ी संख्या में लोग अस्पताल पहुंचे। वहीं मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस का कहना है कि मुख्य आरोपी बलराम तिवारी और उसके सहयोगियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। बताया जा रहा है कि बलराम तिवारी का पूर्व में भी आपराधिक रिकॉर्ड रहा है और वह कई बार जेल जा चुका है।

Bokaro, Jharkhand, Chas, murder, IRB jawan, Ajay Yadav, shooting, Balram Tiwari, crime, police investigation

jharkhand/bokaro-iras-jawan-shot-dead-in-chas-over-minor-dispute

Related Posts