Regional

घाटशिला में अस्पताल व स्कूल खोलेंगे निर्दलीय उम्मीदवार मनोज कुमार, क्षेत्र में तेज हुआ जनसंपर्क अभियान

News Lahar Reporter

जमशेदपुर : घाटशिला विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार मनोज कुमार सिंह का मंगलवार को जनसंपर्क अभियान जारी है। उन्होंने इलाके के कई इलाकों में लोगों से मिल कर जनसंपर्क अभियान चलाया। इसके बाद जमशेदपुर आ कर जेल चौक पर एक प्रेस कांफ्रेंस की। इसमें मनोज कुमार सिंह ने कहा कि घाटशिला में शिक्षा और स्वास्थ्य एक बड़ी समस्या हैं। इलाके में बड़ा कॉलेज नहीं होने की वजह से छात्रों को इसके लिए जमशेदपुर आना पड़ता है। निर्दलीय उम्मीदवार मनोज कुमार सिंह ने कहा कि वह विधायक बन गए तो घाटशिला इलाके में सरकार पर दबाव डाल कर एक बड़ा कॉलेज खुलवाएंगे ताकि छात्र-छात्राओं को पढ़ाई में दिक्कत नहीं हो। मनोज कुमार सिंह ने कहा कि घाटशिला में कोई बड़ा अस्पताल नहीं है। इलाके गंभीर मरीजों को जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल रेफर करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि विधायक बनने के बाद वह घाटशिला में जिला स्तर का एक बड़ा अस्पताल खुलवाएंगे। ताकि, गंभीर मरीजों का यहीं इलाज हो सके। उन्हें जमशेदपुर रेफर नहीं करना पड़े। निर्दीलीय उम्मीदवार ने कहा कि झारखंड में भाजपा और जेएमएम की सरकार रही है। इन लोगों ने इलाके के विकास के लिए कुछ नहीं किया। भाजपा उम्मीदवार बाबूलाल सोरेन के पिता चंपई सोरेन खुद सीएम थे। जेएमएम प्रत्याशी सोमेश सोरेन के पिता रामदास सोरेन शिक्षा मंत्री थे। निर्दलीय उम्मीदवार मनोज कुमार ने कहा कि अगर यह नेता चाहते तो घाटशिला का कायाकल्प कर सकते थे। मगर, इन लोगों ने जनता से धोखा किया है। अब जनता इस चुनाव में इन दलों को सबक सिखाएगी।

Related Posts