नोवामुंडी में महापर्व छठ का भव्य आयोजन किया गया
News Lahar Reporter
गुवा
नोआमुंडी स्थित ओड़िया तालाब में महापर्व छठ का भव्य आयोजन किया गया । जिसमे लाइट सज्जा,घाट सफ़ाई एवं वाराणसी के तर्ज पर गंगा आरती का आयोजन किया गया । इस अवसर पर संयुक्त रूप नोवामुंडी छठ समिति के लोगों ने कहा कि छठ पूजा एक महत्वपूर्ण हिंदू त्योहार है जो बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश और नेपाल में मनाया जाता है।

यह पर्व सूर्य देव और छठी मैया को समर्पित है। पौराणिक कथाओं के अनुसार, इसकी शुरुआत महाभारत काल में हुई थी ।नोवामुंडी में छठ पर्व के आयोजनकर्ता समाजसेवी पप्पु गुप्ता, समाजसेवी विजय गुप्ता, अंकज प्रसाद, टीपू प्रजापति,

शक्ति कुमार,भोला मोदक, विजय प्रसाद, मनीष श्रीवास्तव, बब्लु झा एवं समस्त नोआमुंडी वासी विशेषकर टाटा स्टील एवं स्थानीय प्रशासन का भी भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ














