Crime

पश्चिमी सिंहभूम के सारंडा जंगल में नक्सलियों का आईईडी विस्फोट, 10 वर्षीय बच्ची की मौत

News Lahar Reporter

चाईबासा : झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में एक बार फिर नक्सलियों की कायराना हरकत सामने आई है। सारंडा के जराईकेला थाना क्षेत्र अंतर्गत दीघा इलाके में मंगलवार सुबह आईईडी विस्फोट में एक ग्रामीण महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। जबकि 10 वर्षीय बच्ची श्रेया हेरेंज की मौत हो गई है।
बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने पुलिस बल को निशाना बनाने के लिए जंगल में पहले से ही आईईडी बिछा रखा था, लेकिन उसकी चपेट में एक निर्दोष ग्रामीण महिला आ गई।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल महिला को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मनोहरपुर अस्पताल भेजा गया। पश्चिमी सिंहभूम के पुलिस अधीक्षक अमित रेणु ने विस्फोट की पुष्टि करते हुए बताया कि नक्सलियों की ओर से लगाए गए आईईडी से कई बार ग्रामीणों और पशुओं की जान जा चुकी है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में आए दिन नक्सलियों द्वारा लगाए गए बमों की वजह से ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है। पुलिस लगातार ऐसे इलाकों में सर्च ऑपरेशन चला रही है ताकि जंगल में छिपे विस्फोटकों को निष्क्रिय किया जा सके।

saranda-ied-blast-woman-injured-west-singhbhum-jharkhand

Related Posts