सूर्य उपासना का महापर्व छठ श्रद्धा व उल्लास के साथ संपन्न
गुवा
गुवा, बड़ाजामदा, किरीबुरू एवं आसपास के क्षेत्रों में सूर्य उपासना का महापर्व छठ श्रद्धा और उल्लास के साथ संपन्न हो गया। मंगलवार की अहले सुबह श्रद्धालुओं ने विभिन्न नदी घाटों पर उदीयमान भास्कर को अर्घ्य अर्पित किया। अर्घ्य देने के साथ ही छठव्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास पूर्ण हुआ और सूर्य उपासना का यह लोकआस्था का महापर्व संपन्न हो गया। पूजन के उपरांत व्रतियों ने शर्बत ग्रहण कर उपवास तोड़ा। घाटों पर महिला श्रद्धालुओं ने व्रतियों से आंचल में प्रसाद लेकर आशीर्वाद प्राप्त किया। गुवा के विभिन्न छठ घाटों पर अर्घ्य के पश्चात छठ व्रत कथा का आयोजन भी किया गया। गुवा के समाजसेवियों की पहल

स्थानीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुत छठ गीतों से संपूर्ण वातावरण भक्तिमय हो उठा और घाट परिसर छठ गीतों से गूंजता रहा। बड़ाजामदा में भी नालदा एवं बड़ाजामदा बाजार स्थित घाटों पर बड़ी संख्या में व्रतियों और श्रद्धालुओं ने उदीयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया। सभी ने अपने परिवार एवं समाज की सुख-शांति तथा समृद्धि की कामना की । मौके पर पुजारी गौतम पाठक ने कहा कि श्रीमद्देवी भागवत के अनुसार मूल प्रकृति के षष्ठ अंश से उत्पन्न होने के कारण इस देवी का नाम षष्ठी देवी पड़ा जो सूर्य की शक्ति है।छठी माता में रोगमुक्त करने की विशेष शक्ति है ।

सोमवार की शाम अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के लिए भी घाटों पर श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ी थी। गुवा के कारो नदी घाट पर उत्सव जैसा माहौल रहा। गुवा के न्यू काँलोनी के कारो नदी तट पर कल्याण नगर के रहने वाले लोगों ने छठ पर्व कर सूर्य देव को नमन किया ।
पूरे आयोजन के दौरान गुवा थाना प्रभारी नीतीश कुमार स्वयं सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी में जुटे रहे। छठ पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में उनका योगदान सराहनीय रहा।














