Crime

हजारीबाग में तालाब में डूबकर एक ही परिवार की चार बच्चियों की मौत, छठ के बाद खेलते वक्त हुआ हादसा

 

News Lahar Reporter

हजारीबाग :
झारखंड के हजारीबाग जिले के कटकमसांडी प्रखंड के झरदाग गांव में मंगलवार दोपहर दिल दहला देने वाली घटना हुई। तालाब में डूबने से एक ही परिवार की चार मासूम बहनों की मौत हो गई। छठ पूजा सम्पन्न होने के बाद बच्चियां अपने घर के पास स्थित तालाब पर खेलने गई थीं। खेल-खेल में अचानक रिंकी का पैर फिसला और वह तालाब में गिर गई। उसे बचाने के लिए तीनों बहनें—रिया, साक्षी और पूजा—भी पानी में उतर गईं, लेकिन गहराई अधिक होने की वजह से चारों की जान चली गई।

बच्चियों की चीख सुनकर ग्रामीण मदद के लिए दौड़े और सभी को बाहर निकाला। उन्हें तुरंत नज़दीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने चारों को मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद पूरे गांव पर मातम छा गया है। हर घर में सन्नाटा है और परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।

सूचना मिलते ही कटकमसांडी थाना प्रभारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचल अधिकारी अनिल कुमार गुप्ता टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे। पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए शेख भिखारी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज, हजारीबाग भेज दिया।

अंचल अधिकारी ने बताया कि आपदा राहत कोष से परिवार को मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उन्होंने लोगों से अपील की कि बच्चों को तालाब और गहरे पानी के आसपास खेलने से रोका जाए, ताकि ऐसी दुर्घटना दोबारा न हो।

झरदाग गांव में शोक की चादर तनी हुई है—चार छोटी ज़िंदगियों का एक साथ बुझ जाना पूरे गांव को हिला गया है।

 

Related Posts