Crime

जमशेदपुर में रफ्तार का कहर धातकीडीह में तेज रफ्तार कार चालक ने कई को रौंदा….

News Lahar Reporter

जमशेदपुर: नशे में तेज रफ्तार कार के चालक ने कई को रौंदा है। पहले बिष्टुपुर थाना अंतर्गत धतकीडीह मेन रोड स्थित नेशनल फॉर्म के निकट कार चालक ने एक को जोरदार टक्कर मारी। फिर धातकीडीह मेन रोड पर मामा चाय दुकान के निकट एक साइकिल सवार को ठोकर मारी। इसके बाद तारापोर स्कूल के निकट तीन वाहनों को जोरदार टक्कर मारी। सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से टाटा मुख्य अस्पताल TMH पहुंचाया गया। घटना स्थल पर पुलिस पहुंच गई है। स्थानीय लोगों के अनुसार गाड़ी में दारू की बोतलें भी मिली हैं।

Related Posts