Crime

परसूडीह में दो पक्षों में जमकर हुआ बवाल, पांच लोग घायल, आगजनी और तोड़फोड़

News Lahar Reporter

जमशेदपुर : परसुडीह थाना क्षेत्र के मकदमपुर 2 नंबर लाइन में मंगलवार शाम पुराने विवाद को लेकर झामुमो के केंद्रीय सदस्य मनोहर हुसैन और अख्तर उर्फ चीकू के बीच फिर से बवाल हो गया। देखते ही देखते दोनों पक्षों के समर्थक आमने-सामने आ गए और मारपीट, पथराव व तोड़फोड़ शुरू हो गई। स्थिति बिगड़ने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में लाने की कोशिश की।

दुर्गा पूजा की नवमी और दशमी के दौरान भी दोनों पक्षों में झड़प हुई थी, जिसके बाद सुरक्षा के मद्देनजर क्षेत्र में पुलिस बल तैनात किया गया था। मंगलवार शाम एक बार फिर विवाद भड़क गया और पहले मनोहर हुसैन व उनके बेटे के साथ मारपीट की गई। इसके बाद मनोहर के समर्थक करीब 20 से 25 की संख्या में चीकू के घर पहुंचे और वहां तोड़फोड़ कर दी।

हंगामे में घर के दरवाजे, खिड़कियां, सीसीटीवी कैमरे सहित आसपास की दुकानों को भी नुकसान पहुंचा है। चीकू का कहना है कि इस हमले में लगभग 50 हजार से 1 लाख रुपये तक की क्षति हुई है।

घटना में दोनों पक्षों के पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए, जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। फिलहाल सभी की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।

पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और आरोपियों की पहचान के बाद गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

 

Related Posts